भारतीय मूल की एस्ट्रानॉट सुनीता विलियम्स भले ही जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में फंसी हुई हैं. इसके बाद भी उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर सबसे ज्यादा समय तक अंतरिक्ष वॉक करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने गुरुवार को 62 घंटे और छह मिनट तक आइएसएस में चहलकदमी कर अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक सैर करने रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंतरिक्ष में चहलकदमी सुबह 7:43 बजे शुरू हुई और अपराह्न एक बजकर नौ मिनट पर समाप्त हुई. यह प्रक्रिया पांच घंटे और 26 मिनट तक चली. नासा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने पूर्व महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के सबसे ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी के समय 60 घंटे और 21 मिनट को पार कर लिया है.
Topic Wise MSQS
- >> India Current Affairs MCQs
- >> Government Schemes MCQs
- >> Business, Economy & Banking MCQs
- >> Defence MCQs
- >> Reports and Indices MCQs
- >> Environment & Biodiversity MCQs
- >> Awards, Honours & Persons MCQs
- >> Places in News MCQs
- >> Important Days and Events MCQs
- >> Sports Current Affairs MCQs
- >> Science & Technology MCQs
- >> Summits and Conferences in MCQs